20 सूत्री की बैठक में अधिकारियों की मनमानी पर उठे सवाल

खंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को नवगठित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया.

By DEEPAK MISHRA | May 20, 2025 10:33 PM
an image

प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को नवगठित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुनील ठाकुर समेत मौजूद सभी सदस्य शिक्षा विभाग से ज्यादा नाराज दिखे और प्रखंड के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में हाजिरी लगाने के बाद विद्यालय से फरार रहने की बात कही. प्रभारी बीइओ द्वारा ड्यूटी समय यत्र त्र घूम रहे शिक्षकों की फोटो खींच भेजने की बात कहने पर कई सदस्य एक साथ आवाज उठाई की आप थाना और प्रखंड मुख्यालय का सीसीटीवी चेक करिए एक शिक्षक प्रायः थाना और प्रखंड मुख्यालय के इर्द गिर्द मिल जायेंगे. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दीपक तिवारी ने सदन को आश्वस्त किया कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगे. विभागीय कुव्यवस्था के खिलाफ समिति सदस्यों ने किया हंगामा बैठक में आवास योजना में वसूली, पशु चिकित्सा में गड़बड़ी, शिक्षा विभाग के कर्मियों की मनमानी, राशन वितरण में धांधली, पेंसन लाभार्थियों की परेशानी, आनगबाड़ी सेविका की मनमानी, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की मनमानी, जलनल योजना में धांधली, बिजली कटौती, सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आवास में नाम जोड़ने को लेकर धन उगाही किया जाता है, सुनील सिंह द्वारा सदन में जतौर पंचायत में पीआरएस द्वारा गरीब परिवारों से जॉब कार्ड बनाने को पैसे की मांग किया जाता है नहीं देने पर सूची में नाम काटने की धमकी दिया जाता है. बैठक में बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेन, प्रखंड प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजू राम, समरजीत सिंह, सुनील नारायण सिंह, अमित बरनवाल, अनिल पासवान,धर्मेंद्र सिंह समेत सभी 20 सूत्री समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों के बैठक में न आने से नाराज थे सदस्य बैठक में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद नहीं थे. जिससे बैठक में मौजूद लोगो ने इन पर कार्रवाई करने की मांग की.बैठक में जेई योगेश कुमार, एसडीओ नहर, एडीओ फ्लड समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि सूचना पत्र के माध्यम सेदिया गया था. बैठक में जो भी प्रस्ताव आया है. उस पर काम किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version