सीवान. ””जिला यक्ष्मा केंद्र चलता है परित्यक्त भवन में”” खबर प्रभात खबर में चार अप्रैल को प्रमुखता से छपी थी. उसी दिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीवान दौरे पर थे. उन्होंने खबर को गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल परिसर में 30 बेडों का सभी सुविधाओं से लैस क्षेत्रीय यक्ष्मा केंद्र को भवन का निर्माण करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया. सदर अस्पताल परिसर स्थित 39 बेड वाले पीकू वार्ड के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यक्ष्मा विभाग की समीक्षा के दौरान यक्ष्मा के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय यक्ष्मा केंद्र का निर्माण किये जाने का निर्देश दिया गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का मानना है कि बेहतर चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना को स्थापित करने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है. इसको लेकर जल्द ही सीवान में क्षेत्रीय यक्ष्मा केंद्र को भवन मिलने वाला है. इसके लिए सभी प्रकार के आवश्यक कार्यों को पूरा किया जा रहा है. 30 बेडों वाला यक्ष्मा विभाग स्थापित किया जा रहा है, तो उसमें कुछ मूलभूत और विशेष सुविधाएं होना अनिवार्य है, ताकि मरीजों को बेहतर देखभाल मिल सके और संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हो सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह यक्ष्मा विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बाल कृष्ण मिश्र के द्वारा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को विभागीय मंत्री के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें