Siwan News : मतदान केंद्रों के युक्तीकरण पर हुई समीक्षा बैठक

समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में बूथों के युक्तीकरण को लेकर बैठक हुई. इस दौरान 12 सौ से अधिक निर्वाचक वाले बूथों के युक्तीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 9:51 PM
an image

सीवान. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तीकरण को लेकर बैठक हुई. इस दौरान 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों के युक्तीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. बनाये गये नये मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गयी. साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित दावा/आपत्ति की अवधि (30 जून से छह जुलाई तक) में प्राप्त आवेदनों एवं जांच के बाद की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी साझा की गयी. बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव को खेल भवन की साफ-सफाई और सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण जिले के खिलाड़ियों की नैसर्गिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version