Siwan News : कम बारिश से मुरझायी धान की फसल, सिंचाई के लिए जद्दोजहद

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कम बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 24, 2025 8:59 PM
an image

दरौंदा. प्रखंड क्षेत्र में लगातार कम बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान किसी तरह पंपिंग सेट की मदद से धान की रोपनी तो कर चुके हैं, लेकिन समय पर बारिश नहीं होने से अब खेतों में लगी फसल मुरझाने लगी है. खेतों में दरारें पड़ रही हैं, जिससे किसान चिंतित हैं. मौजूदा हालात में किसान अपने घरों की जमा पूंजी खर्च कर किराए के पंपिंग सेट से खेतों में पानी दे रहे हैं. किसान आसमान की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि बारिश हो और उनकी मेहनत बच सके. किसानों का कहना है कि पंप के सहारे सिंचाई करने में काफी खर्च हो रहा है, जिससे खेती की लागत बढ़ गयी है और नुकसान की आशंका है. किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें डीजल अनुदान नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिजली उपलब्ध करायी जाये और बिजली संचालित पंप मोटर भी दिए जाएं, ताकि वे आसानी से सिंचाई कर सकें. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम अनुकूल नहीं है. सिंचाई के लिए किसान पंपिंग सेट पर निर्भर हैं. प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई माह में दरौंदा में मात्र 30 एमएम औसत वर्षा हुई है. पंपिंग सेट से पटवन कर लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र में ही खेती हो पायी है.

चकरी-चांदपुर नहर में छोड़ा गया पानी, लौटी उम्मीद

सीवान. जिले के रघुनाथपुर, आंदर और सिसवन प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. वर्षों से सूखी पड़ी चकरी-चांदपुर नहर में अब पानी छोड़ा गया है. जिससे इन क्षेत्रों के हजारों किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. नहर में 26 जुलाई तक पानी उपलब्ध रहेगा जिससे किसान धान की रोपनी के लिए खेतों में पटवन कर सकेंगे. पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नहर का जीर्णोद्धार कार्य अभी जारी है. इसके बावजूद किसानों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर तीन दिनों के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी. यह प्रयास अब सफल हो गया है. उन्होंने बताया कि नहर क्षेत्र के किसान पानी की कमी के कारण काफी समय से धान की रोपनी को लेकर परेशान थे. समय पर सिंचाई की सुविधा मिलना जरूरी था ताकि फसल को नुकसान न हो. स्थानीय किसान रामनाथ यादव, सुरेश महतो और जितेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों बाद नहर में पानी देखकर उन्हें संतोष हुआ है. यह सुविधा उनके लिए किसी राहत से कम नहीं है. किसानों ने सभी प्रयासकर्ताओं का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version