घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम

सड़क हादसे में घायल युवक की सातवें दिन मौत के बाद नाराज लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर बवाल काटा. तकरीबन चार घंटे सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By DEEPAK MISHRA | July 27, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि. गुठनी. सड़क हादसे में घायल युवक की सातवें दिन मौत के बाद नाराज लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर बवाल काटा. तकरीबन चार घंटे सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि 18 जुलाई को गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी चंडी राजभर (35) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन गोरखपुर से शव लेकर थाना पहुंचे. सूचना मिलने के सैकड़ों ग्रामीण भी थाना पहुंच गये. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर विधायक सत्यदेव राम भी थाना पहुंच गये. विधायक सत्यदेव राम ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से कई तीखे सवाल किये, जिसके बाद विधायक व थानाध्यक्ष में तीखी बहस हुई. विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. र नाराज ग्रामीणों ने गुठनी-मैरवा, गुठनी-मेहरौना और गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग को तकरीबन चार घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. वे पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार करने, मामले की स्पीडी ट्रायल करने, वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कराने और घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना था कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना की गंभीरता से जांच पड़ताल भी की जा रही है. परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था चंडी राजभर बताया जाता है कि चंडी राजभर परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके परिवार में उसका इकलौता पुत्र छोटे राजभर, बेटी रानी कुमारी, रेखा कुमारी, सोना कुमारी, सलोनी कुमारी और पत्नी सावित्री देवी शामिल हैं. ग्रामीण उसके कुशल व्यवहार की चर्चा कर रहे थे. उनका कहना था कि वह हर किसी के सुख-दुख में हाथ बंटाता था. सूचना मिलने के बाद माले कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा और नारेबाजी किया. जिनमें विधायक सत्यदेव राम, रामजी यादव, अंगद पटेल, बिंदा देवी, नागेंद्र यादव, लक्ष्मण चौहान, लालमोहर राजभर और मुखिया श्री निवास गुप्ता, सरपंच राजेश कुमार, उमाशंकर राजभर, बिरजा नंद राजभर, राम अवधेश माझी, दिलीप गुप्ता, नीतीश कुशवाहा, त्रिलोकी निषाद, दिनेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. नाराज लोगों ने की मुआवजे की मांग- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शव को गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर रख कर मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. इससे करीब चार घंटे से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. जिससे आने -जाने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. वहीं कई बार ग्रामीणों और यात्रियों से तीखी नोक झोंक होती रही. लोगों को अपर थानाध्यक्ष गणेश चौहान, एएसआई विनय कुमार, पंकज कुमार समझाते हुए दिखे. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी की कॉपी मिलने के बाद पारिवारिक लाभ मिलेगा. परिजनों को सरकारी सहायता दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version