सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन एवं उपस्थिति शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर उन्होंने टाइप वन में शामिल हुसैनगंज, हसनपुरा, गुठनी, दरौली, बसंतपुर, भगवानपुर पचरुखी एवं टाइप चार में शामिल बड़हरिया व महारागंज के प्रधानाध्याकों सह संचालक एवं वार्डन को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है. जिसमें कहा है कि पांच अगस्त तक शत-प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं करने पर वार्डन का वेतन कटाैती कर भुगतान होगा. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु रिक्त स्थान के विरुद्ध बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए 15 मई तक का अवधि विस्तार किया गया था. लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया है. वहीं इस संबंध में संभाग प्रभारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. जबकि नामांकन कम होने के कारण 30 जून को राज्य कार्यालय द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई है. निर्धारित लक्ष्य 2415 के विरुद्ध 2220 छात्राओं का हुआ है नामांकन : डीइओ ने बताया कि शैक्षणिक सत्र वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कुल 2415 बालिकाओं के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके विरुद्ध अबतक 2220 छात्राओं का हीं नामांकन कराया गया है. इसमें टाइप वन में शामिल बसंतपुर में निर्धारित 100 के विरुद्ध 95, भगवानपुर हाट में 100 में 98, दरौली में 100 में 93, हसनपुरा में 100 में 72, हुसैनगंज में 67, पचरुखी में 100 में 94 बालिकाओं का अबतक नामांकन हुआ है. इसके अलावा टाइप 4 में शामिल बड़हरिया में निर्धारित लक्ष्य 75 के विरुद्ध 71 तथा महाराजगंज में 100 में 70 बालिकाओं का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें