सम्राट चौधरी व मंगल पांडेय ने सभास्थल का किया निरीक्षण

आगामी 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं.सभा स्थल पर विशाल पंडाल और मंच निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जसौली पहुंचे और आयोजन स्थल का गहन निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:44 PM
feature

प्रतिनिधि,सीवान/पचरूखी. आगामी 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं.सभा स्थल पर विशाल पंडाल और मंच निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जसौली पहुंचे और आयोजन स्थल का गहन निरीक्षण किया.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुंचे. इसके पश्चात वे सड़क मार्ग से जसौली सभा स्थल पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव अम़ृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन, डीआईजी निलेश कुमार, डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश तथा एसपी अमितेश कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने हेलीपैड, सभा स्थल, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल व शौचालय जैसी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने आयोजन से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा और आयोजन को भव्य, सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने डीएम, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.बैठक में उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन में कोई भी चूक स्वीकार्य नहीं होगी और व्यवस्था में पूर्णता और अनुशासन अनिवार्य है.जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभा स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.सुरक्षा की दृष्टि से एटीएस और एसपीजी की टीमें तैनात हैं और चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. हेलीपैड से लेकर मंच तक के मार्ग की बैरिकेडिंग कर दी गई है और आयोजन को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इस अवसर पर विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, मुखिया अभा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.इसी क्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. उन्होंने स्थल पर चल रही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उन्होंने एंबुलेंस की तैनाती, मेडिकल टीम की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार किट व अन्य आपात सेवाओं की जानकारी ली और हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version