प्रतिनिधि, तरवारा सोमवार की सुबह जीबी नगर थाना क्षेत्र के बजरिया गांव स्थित गंडक नहर पुल के नीचे शराब से लदी स्कॉर्पियो पलट गयी.जिसमें सवार एक धंधेबाज घायल हो गया तथा चालक को भागते देख पुलिस गिरफ्तार कर लिया.वाहन से पुलिस ने 672.58 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.बताया जाता है कि पुलिस को पीछा करते देख चालक के अपना नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ. सीवान के तरफ से स्कॉर्पियो पर अंग्रेजी शराब लेकर तरवारा के तरफ आ रहा था. जिसकी सूचना पर सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार थाना पुलिस बल के साथ पीछा किया. लेकिन शराब से लदी स्कॉर्पियो को पकड़ नही पाये. ऐसे में इसकी सूचना जीबी नगर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल को दिया. सूचना मिलने पर दोनों थाने की पुलिस ने एक साथ पीछा किया, तो स्कॉर्पियो चालक पुलिस को चकमा देकर महाराजगंज के तरफ भागने लगा. इस बीच बजरहिया गांव के गंडक नहर पुल पर अनियंत्रित होकर शराब से लदी स्कॉर्पियो नहर में पलट गयी. गिरफ्तार चालक की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के कुचायकोट निवासी रामबाबू यादव और घायल नौतन थाना के सेमरिया गांव निवासी आनंद यादव के रूप में की गई है. घायल का इलाज में सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के साथ 672.58 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें