Siwan News : बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ एसडीओ ने की बैठक

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 112 महाराजगंज सह एसडीओ अनीता सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 3, 2025 10:11 PM
an image

भगवानपुर हाट. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 112 महाराजगंज सह एसडीओ अनीता सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ ने कहा कि यह अभियान सर्वोच्च प्राथमिकता में है. हर बीएलओ को घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराना है, उन्हें भरवाकर समय पर जमा कराना है. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध व अद्यतन होना आवश्यक है. एसडीओ ने प्रपत्र वितरण, प्राप्ति और पोर्टल पर लोडिंग की स्थिति की भी समीक्षा की. अवर निर्वाचक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने सुपरवाइजरों की समस्याओं का समाधान किया. बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि 20 पंचायतों के 280 वार्डों में 170 बीएलओ तैनात किये गये हैं. उन्होंने सुपरवाइजरों को बीएलओ के कार्य की निगरानी व सहयोग सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में बताया गया कि सभी आवश्यक सामग्री सुपरवाइजरों के माध्यम से बीएलओ तक पहुंचायी जायेगी, जिससे उन्हें कार्यालय नहीं आना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version