प्रतिनिधि, सीवान. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ एक बैठक मंगलवार को उनके प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. इस बैठक में महाराजगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी सीवान अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी बैंक के पदाधिकारी श्रम विभाग के पदाधिकारी बिजली विभाग के पदाधिकारी माप तौल के पदाधिकारी एवं अन्य विभागों को पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक आरंभ हुई तथा लोक अदालत के सफल कार्यन्वयन को लेकर विचार विनिमय किया गया. प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने उपस्थित वरीय पदाधिकारी से उनके यहां लंबित पड़े मामलों के संबंध में अद्यतन जानकारी लिया और उनसे सुझाव मांगे की कैसे और किस प्रकार से निश्चित तिथि को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जा सके. इस विषय पर वरीय पदाधिकारी ने अपने सुझाव के साथ-साथ न्यायाधीश महोदय को आस्वत किया कि वह यथाशीघ्र मामलों का सर्वेक्षण कर तथा उनकी स्थिति का आकलन कर निश्चित समय पर लोक अदालत को अवगत कराएंगे ताकि मामलों के निष्पादन में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं रहे. प्राधिकार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकार की बैठकें लोक अदालत के सफलता को लेकर आयोजित होती रहेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें