सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पचरूखी प्रखंड के जसौली में प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है.
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव
आमजनों के लिए बनेंगे अलग प्रवेश द्वार, सुरक्षा रहेगी कड़ी
नगर परिषद को मिली सफाई की जिम्मेदारी
जसौली स्थित कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गयी है. नगर परिषद के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम स्थल, प्रवेश मार्ग, पार्किंग स्थल, हेलीपैड और आसपास नियमित रूप से कचरा उठाव, नालियों की सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था, चूना छिड़काव किया जा सके. इसके लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों की भी तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है