अब फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, बच्चों से एडमिशन के समय हीं ले लिए जाएंगे ये जरूरी दस्तावेज…

Siwan: सीवान जिले के सरकारी स्कूलों में अब एडमिशन लेना आसान नहीं होगा. अब एडमिशन के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड के साथ बच्चे का बैंक अकाउंट भी लाना जरूरी है. उस कार्ड का नंबर भी स्कूल में बताना होगा, तभी आपके बच्चे को एडमिशन मिल पाएगा.

By Abhinandan Pandey | June 24, 2024 3:41 PM
an image

Siwan: सीवान जिले के सरकारी स्कूलों में अब एडमिशन लेना आसान नहीं होगा. अब एडमिशन के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड के साथ बच्चे का बैंक अकाउंट भी लाना जरूरी है. उस कार्ड का नंबर भी स्कूल में बताना होगा, तभी आपके बच्चे को एडमिशन मिल पाएगा. इतना एहतियात इसलिए बरता जा रहा है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बची जा सके और बच्चों को सरकारी सुविधाओं की लाभ आसानी से मिल सके.

बता दें कि सरकारी स्कूलों में अब एडमिशन लेना आसान नहीं है कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करना होंगी. अब बच्चे का बैंक खाता और आधार कार्ड होगा तब हीं सरकारी स्कूल में एडमिशन लेना संभव है. सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाले पैसे में किसी तरह की धांधली न हो इसलिए ये व्यवस्था की जा रही है.

एडमिशन के समय लगेंगे ये दस्तावेज

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजिंदर सिंह का कहना है कि अब स्कूल में एडमिशन लेते समय बच्चों का आधार कार्ड और बैंक खाता जमा करना होगा. जो बच्चे पहले से ही स्कूल में पढ़ रहे हैं उनका भी आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर जमा करना अनिवार्य कर दी गई है. वरना विद्यार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.

एमआईएस पोर्टल पर बच्चों का होगा डाटा अपलोड

डीईओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले बच्चों का एडमिशन सिर्फ आधार कार्ड लेकर कर दिया जाता था. बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकें इसके लिए उनके माता-पिता के बैक अकाउंट नंबर जोड़ दिए जाते थे. इस प्रक्रिया में काफी राशि का गबन हो जाता था और फर्जीवाड़ा भी होता था.

इस सब पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश मिला है कि अब बच्चों के बैंक अकाउंट नम्बर और आधार कार्ड होगा तब हीं उनका एडमिशन संभव है. साथ ही एमआईएस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड करते समय सभी बच्चों का आधार कार्ड और बैंक खाता भी पूरी जानकारी के साथ अपलोड किए जाने का निर्देश है. ताकि फर्जीवाड़ा पर लगाम लगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version