सीवान. जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को भी जारी रही. इस दौरान जेडए इस्लामिया पीजी कालेज केंद्र से आठ व डीएवी पीजी कालेज केंद्र से 11 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. डीएवी पीजी कॉलेज के संयुक्त केंद्राधीक्षक डॉ धनंजय यादव राम ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 979 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 57 अनुपस्थित रहे. इसमें चार परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में 1063 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 28 अनुपस्थित रहे. वहीं सात का निष्कासन किया गया. जेडए इस्लामिया पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. मो. इद्रीश आलम ने बताया कि प्रथम पाली में 739 की जगह 699 परीक्षार्थी शामिल हुए और 40 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 878 के स्थान पर 854 परीक्षार्थी शामिल हुए और 24 अनुपस्थित रहे तथा आठ को निष्कासित किया गया. वहीं राजा सिंह कालेज के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने बताया कि प्रथम पाली में 589 की जगह 574 परीक्षार्थी शामिल हुए और 15 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 343 के स्थान पर 338 शामिल हुए और पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें