siwan news : जनसमस्याओं को लेकर तीन मई को डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी

siwan news : जिला कांग्रेस कमेटी की सोमवार की बैठक में जिले में कांग्रेस पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया गया. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की मजबूती के लिए रणनीति बनी

By SHAILESH KUMAR | April 14, 2025 9:22 PM
an image

सीवान. जिला कांग्रेस कमेटी की सोमवार की बैठक में जिले में कांग्रेस पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया गया. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की मजबूती के लिए रणनीति बनी. वहीं आगामी 3 मई को जिले की आम जन की समस्याओं को लेकर सीवान डीएम के समक्ष कांग्रेस का रोषपूर्ण होगा. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेताओं के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की मुहिम चलाने की योजना पर विचार हुआ. बैठक में मौजूद हर घर झंडा अभियान के जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कर एक सुंदर भारत को बनाने में एक अहम भूमिका अदा की. मौजूदा हुकूमत में बैठे लोगों को झंडे के तीन रंगों से चिढ़ है. वे एक रंग में देश को रंगना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी का झंडा देश के झंडे के तरह तीन रंगों का है. कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी से सहानुभूति रखने वालों के घरों पर झंडा लगाने के पीछे एक बड़ा संदेश है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के हॉस्पिटल रोड स्थित राजेन्द्र प्रसाद यादव स्मारक स्थल पर झंडा पार्टी नेताओं द्वारा लगाया गया. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि सीवान जिले की जनता रोज बरोज विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा बाबुओं के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का शिकार है और रोज अपमानित हो रही है. हर कांग्रेस जन को आम जन की परेशानियों से जुड़ उनका हमदर्द बनना होगा. आगामी 3 मई को जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में जिले के हर हिस्से से शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, खालिद जमशेद, इंदु देवी, शशि कुमार, ध्रुव लाल प्रसाद, मो हक, इरफ़ान अहमद, कमल किशोर ठाकुर, अनंत तिवारी, हाफिज जुबैर, ब्रज किशोर सिंह, मंसूर अली, रमेश उपाध्याय, संतोष पांडेय, रिजवान अली, विकास तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version