siwan news : शहर के अधिकांश मुख्य सड़कों से नहीं उठा कचरा

siwan news : कचरा निस्तारण के लिए जगह नहीं होने से आ रही परेशानी, जगह-जगह जलजमाव के बीच कचरे का लगा है ढेर

By SHAILESH KUMAR | April 11, 2025 10:53 PM
an image

सीवान. नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रशासनिक दावों के बीच कचरा उठाव को लेकर भारी अव्यवस्था के चलते नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर शहर के अधिकांश मुख्य सड़कों से कचरा का उठाव नहीं हो सका. कचरा डंप करने के लिए हसनपुरा में दाहा नदी के किनारे किये गये अस्थायी इंतजाम के बीच स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के चलते यह संकट उत्पन्न हुआ है. बेमौसम बारिश के चलते शहर के अधिकांश सड़कों का नारकीय हालात है. जलजमाव के बीच जगह-जगह कचरा पड़े होने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल कचरा निस्तारण के लिए कोई स्थान न होने से उत्पन्न हो रहा है. जिसका नतीजा रहा कि शहर के महादेवा रोड स्थित वीएम उच्च विद्यालय के सामने, बड़हरिया स्टैंड चौक और सदर अस्पताल जैसे प्रमुख स्थलों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. विशेषकर बारिश के बाद यह समस्या और भी विकराल हो गयी है, जिससे राहगीरों का आना-जाना दूभर हो गया है. नगर परिषद की ओर से कूड़ा-कचरा उठाने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण यह संकट बार-बार उत्पन्न हो रहा है. इससे पहले भी कई दिनों तक शहर से कूड़ा नहीं उठाया गया था.नगर परिषद ने अस्थायी रूप से कुछ जमीन की व्यवस्था कर कूड़ा डालने का काम शुरू किया, लेकिन कुछ ही समय बाद वह जगह भी भर गयी. अब एक बार फिर नगर परिषद जमीन की तलाश में जुट गया है. कई वार्डों से मिल रही शिकायतों के अनुसार, गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक कचरे के ढेर जमा हो गये हैं. मच्छरों, बदबू और बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर परिषद की लापरवाही से आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया. एक ओर नगर परिषद टैक्स वसूलने में कोई कोताही नहीं करती, वहीं दूसरी ओर नागरिकों की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी की जा रही है. नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शहर में कूड़ा फेंकने के लिए स्थायी जमीन नहीं है. पिछली बार भी किसी तरह से एक अस्थायी जमीन की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अब वह भी अनुपलब्ध हो चुकी है. नयी जमीन की तलाश जारी है और जैसे ही कोई समाधान मिलेगा, कूड़े का उठाव पुनः शुरू कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version