सीवान. जिले में सीएमआर चावल की आपूर्ति की धीमी रफ्तार को देखते हुए अब इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रत्येक दिन 13,340 क्विंटल चावल एसएफसी को आपूर्ति करने का लक्ष्य तय किया गया है. निर्धारित लक्ष्य 15 जून तक पूरा करना अनिवार्य है. वर्तमान में पैक्सों के पास कुल 2,52,300 क्विंटल चावल बकाया है. मुख्यालय द्वारा चावल आपूर्ति में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए हाल ही में सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहकारिता की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों की स्थिति की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि कई पैक्सों ने अब तक राइस मिलरों के साथ इकरारनामा नहीं किया है, जिसके कारण चावल आपूर्ति में बाधा आ रही है. यह भी जानकारी मिली कि दरौली प्रखंड के कुम्ही भिटौली पैक्स अध्यक्ष के द्वारा अभी तक इकरारनामा राइस मिल के साथ नहीं किया गया है. इसके कारण वहां के किसानों के खरीदे गये धान का चावल तैयार नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही सरना पैक्स के द्वारा भी इकरारनामा नहीं किया गया है. भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा समय पर एसटीआर निर्गत नहीं होने से चावल नहीं गिर पा रहा है. वहीं महाराजगंज के बीसीओ ने जानकारी दी है कि महाराजगंज नगर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष द्वारा चावल गिराने में रुचि नहीं दिखायी जा रही है. इससे वहां पर सात लॉट चावल गिराना रह गया है. बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने कहा है कि राइस मिलरों के द्वारा 44 पैक्सों का धान प्राप्त नहीं करने के कारण संबंधित पैक्सों को आपूर्ति किये गये सीएमआर चावल की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है तथा उन पैक्सों का एसटीआर भी निर्गत नहीं किया जा सका है. ऐसे संबंधित सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर धान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इधर, बड़हरिया प्रखंड के चौकी हसन और कैलगढ़ उत्तर पैक्स के राइस मिल को धान देने में परेशानी की जा रही है़ पचरुखी प्रखंड के सुरवाला पैक्स का 29 दिनों से एसटीआर निर्गत है लेकिन चावल एसएफसी को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पैक्स द्वारा भी चावल देने में रुचि नहीं दिखायी जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें