
प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के दर्जनों गांवों में मुहर्रम की नौवीं रात यानी शनिवार की रात में इमाम हुसैन की शहादत की याद में अकीदत के साथ ताजिया के जुलूस निकाले गये. मुर्गिया टोला, लौवान, अटखंभा, माधोपुर, बड़सरा, बड़हरिया गांव, पड़रौना, कुड़वां, पिपराही, रोहड़ा, छक्का टोला, हरपुर, तेतहली, महबूबछपरा, शफी छपरा, हबीबपुर, सदरपुर, बीवी के बंगरा, पहाड़पुर, मीरा छपरा, लकड़ी दरगाह, चुलाईहाता, गौसीहाता, आलमपुर, बभनबारा, रुकुम टोला, बहुआरा, सिसवां, आदि गांवों से ताजिया का जुलूस निकाला गया. इस दौरान विभिन्न जगहों के इमाम बाड़े के पास या चौक-चौराहों पर ताजिया जुलूस का मिलान किया गया. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए खे. बीडीओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं जुलूस की निगरानी की. भगवानपुर में मुहर्रम में किया गया जंजीरी मातम भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को मुहर्रम पर या हुसैन के नारों के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया और जंजीरी मातम किया गया. ताजियेदारों ने शनिवार की रात पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ ताजिया को गांव के चौक-चौराहों पर घुमाया. इस अवसर पर ब्रह्मस्थान गांव स्थित इमामबाड़ा से ताजिया उठाकर बड़े इमाम चौक तक लाया गया. यहां युवाओं ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में जंजीरी मातम मनाया. ईरान से आए मौलाना सैयद रज़ा अब्बास फहमी ने कहा कि सत्य हमेशा विजयी होता है, चाहे वह अकेला क्यों न हो. कर्बला का संदेश यहीं है कि अन्याय और असत्य के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए. इस दौरान सैयद ग़ज़नफर अब्बास, अहसन अब्बास, अकिल अब्बास, क़ायम अब्बास, भट्टू खान, मुकेश चौरसिया, सहमद खान, मोतीउल्लाह खान, सोहेल खां सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है