सिसवन . प्रखंड के बावंडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक ने एक अनोखी पहल शुरू की है. कॉलेज ने सामाजिकता की ओर कदम बढ़ाते हुए पहल ””””दायित्व”””” की शुरुआत की है. इसके तहत आसपास के गांवों के स्कूली छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कॉलेज के प्रो और सीनियर छात्रों का ””सोशल क्लब”” गठित किया है. क्लब के सदस्य हर दिन शाम में कॉलेज के क्लास रूम में बच्चों को साइंस, मैथ और इंग्लिश का क्लास ले रहे हैं. बताया गया कि आसपास के सरकारी स्कूलों के करीब 50 से अधिक बच्चे प्रतिदिन आकर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि क्लब के सदस्य प्राध्यापक और अंतिम वर्ष के छात्रों ने ही ””दायित्व एक पहल”” की शुरुआत की है. इसके तहत महाविद्यालय में ही आसपास के गांवों के छात्रों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ ही बेसिक तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं. बताया कि हर रोज शाम 4 बजे से 5 बजे तक महाविद्यालय में लगभग 50 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है. साथ ही प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की ओर से बीच-बीच में मुफ्त कॉपी, कलम, पेंसिल और स्कूल बैग मुहैया कराये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें