siwan news. आसपास के गांवों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे राजकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षक-छात्र

शिक्षक व छात्रों ने शिक्षा में क्षेत्र में पहल 'दायित्व' की शुरुआत की है, दर्जनों गांवों के वर्ग छह से दस तक के 50 से अधिक छात्र ले रहे हैं लाभ, साइंस-मैथ के अलावा इंग्लिश की भी दी जा रही कोचिंग

By Shashi Kant Kumar | May 29, 2025 8:54 PM
an image

सिसवन . प्रखंड के बावंडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक ने एक अनोखी पहल शुरू की है. कॉलेज ने सामाजिकता की ओर कदम बढ़ाते हुए पहल ””””दायित्व”””” की शुरुआत की है. इसके तहत आसपास के गांवों के स्कूली छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कॉलेज के प्रो और सीनियर छात्रों का ””सोशल क्लब”” गठित किया है. क्लब के सदस्य हर दिन शाम में कॉलेज के क्लास रूम में बच्चों को साइंस, मैथ और इंग्लिश का क्लास ले रहे हैं. बताया गया कि आसपास के सरकारी स्कूलों के करीब 50 से अधिक बच्चे प्रतिदिन आकर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि क्लब के सदस्य प्राध्यापक और अंतिम वर्ष के छात्रों ने ही ””दायित्व एक पहल”” की शुरुआत की है. इसके तहत महाविद्यालय में ही आसपास के गांवों के छात्रों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ ही बेसिक तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं. बताया कि हर रोज शाम 4 बजे से 5 बजे तक महाविद्यालय में लगभग 50 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है. साथ ही प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की ओर से बीच-बीच में मुफ्त कॉपी, कलम, पेंसिल और स्कूल बैग मुहैया कराये जा रहे हैं.

गांव-गांव घूमकर की गयी शुरुआत

अभिभावक कर रहे तारीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version