Siwan News : दरौली में बाढ़ सुरक्षा को लेकर टीम बिल्डिंग की बैठक

दरौली प्रखंड के पंच मंदिरा घाट स्थित राम जानकी धर्मशाला में गुरुवार को बाढ़ सुरक्षा को लेकर टीम बिल्डिंग की बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 24, 2025 9:03 PM
an image

दरौली. दरौली प्रखंड के पंच मंदिरा घाट स्थित राम जानकी धर्मशाला में गुरुवार को बाढ़ सुरक्षा को लेकर टीम बिल्डिंग की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ विद्याभूषण कुमार भारती ने की. इस दौरान बाढ़ सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हुई. बैठक में एसडीओ केशव कुमार, अमजद अली, दरौली गुठनी के जेइ, दरौली थाना के एसआइ मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में तटबंधों की सुरक्षा, सीपेज रोकने के उपाय, फिल्टर निर्माण एवं वेल निर्माण जैसे तकनीकी मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. सीओ ने बताया कि बाढ़ अवधि के दौरान प्रभावी निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और समन्वय का कार्य करेगी. प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से होने वाले नुकसान को देखते हुए तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. एसडीओ केशव कुमार ने सभी संवेदकों और जेइ को अपने-अपने तटबंधों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके. उन्होंने बाढ़ के दौरान सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि बाढ़ अधीनस्थ क्षेत्रों में स्थित बाढ़ शरण स्थली, राहत शिविर और सामुदायिक रसोई केंद्रों का समय से पूर्व निर्धारण कर लिया जाये. , ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की बाधा न आये. बाढ़ सुरक्षा में सबसे बड़ा हथियार जागरूकता ही है, इसलिए सभी से सतर्क रहने और अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क करने की अपील की गयी. इस बैठक से क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना मजबूत होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version