Siwan News : दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने घर में फंदे से लटक कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी में गुरुवार को एक 16 वर्षीया किशोरी ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 9:06 PM
an image

हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी में गुरुवार को एक 16 वर्षीया किशोरी ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी, सोहन मिश्रा व सुधीर कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं घटना को ले तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोगों का कहना है कि मृत किशोरी गांव स्थित बगीचे में बुधवार की दोपहर आम चुनने गयी थी, तभी मनचले युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटनास्थल पर अचेत पड़ी किशोरी के बाल बिखरे व शरीर में मिट्टी लगी थी, तभी गांव के दो युवकों ने उसे उठा कर घर लाया, जहां दुष्कर्म की घटना के बाद लोकलाज के भय से पीड़िता ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के अलावा एफएसएल टीम ने घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये. साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version