उखईं चंवर से युवक का शव बरामद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उंखई चंवर से पुलिस ने गुरुवार की एक युवक का शव बरामद की. मृतक यूपी के बलिया जिला के सिकन्द्रापुर थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार हैं.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:25 PM
an image

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उंखई चंवर से पुलिस ने गुरुवार की एक युवक का शव बरामद की. मृतक यूपी के बलिया जिला के सिकन्द्रापुर थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार हैं. घटब के संबंध में बताया जाता हैं कि गुरुवार की देर रात्रि पुलिस को किसी ने सूचना दिया कि उखई चंवर में एक शव पड़ा हैं. जो काफी दुर्गंध दे रहा हैं. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं जांच के दौरान पाया गया कि युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शव बरामद के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दी गई है . जहां देर रात्रि बलिया से पुलिस आई हुई थी जो शव लेकर चली गई हालांकि हत्या कैसे हुई यह मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच कर रही है. मारपीट की घटना में चार लोग घायल भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बख्तौली में मारपीट की घटना में नीलू देवी, मिथिलेश कुमार प्रसाद और जगदीश साह घायल हुए हैं. वहीं, देहरी गांव की रहने वाली रुक्मिणी कुमारी, पति विशाल महतो, भी मारपीट में घायल हुई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version