प्रतिनिधि,तरवारा. शनिवार को जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव स्थित धनपुरा में गौर बुजुर्ग गांव के रहने वाले सत्यनारायण महतो की हत्या करके शव को साक्ष्य मिटाने की नीयत से खेत में फेंक दिया गया हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो परिजनों में खलबली मच गई. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि शव मिला है जिसपर पुलिस छानबीन कर रही हैं. व्यवसायियों ने उठायी आर्म्स लाइसेंस की मांग प्रतिनिधि,मैरवा: मैरवा में आये दिन बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सीवान सदर 2 के मैरवा एसडीपीओ गौरी कुमारी ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में बैंक प्रबंधकों और व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनसे सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की.इस दौरान व्यवसायियों ने बैठक में आर्म्स का लाइसेंस दिलाने की मांग उठायी. एसडीपीओ ने बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रतिष्ठान के संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने, कर्मियों का चरित्र सत्यापन स्थानीय थाना से कराने, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक में सुरक्षा गार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा. उन्होंने बैंक में तैनात गार्डों को सक्रिय होने का निर्देश दिया है. अगर बैंक में कोई भी संदिग्ध युवक पाये जाते है तो पुलिस को सूचना दे.उसपर कड़ी करवायी किया जायेगा. उन्होंने डायल नंबर112 महिला, सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया.
संबंधित खबर
और खबरें