siwan news : मुख्य सचिव ने की भवन निर्माण सहित अन्य विभागों की समीक्षा

siwan news : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की गयी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के तीसरे मंगलवार को मुख्य सचिव समीक्षा करते हैं

By SHAILESH KUMAR | April 15, 2025 8:58 PM
feature

सीवान. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की गयी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के तीसरे मंगलवार को मुख्य सचिव समीक्षा करते हैं. बैठक में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के साथ निर्धारित विभागों के कार्यालय प्रधान एनआइसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में उपस्थित रहे. विदित हो कि मुख्य सचिव द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षा की शुरुआत की गयी है. मंगलवार की बैठक में भवन निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग,पर्यटन विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की गयी. बैठक में विभागों के प्रधान सचिव व सचिव द्वारा एजेंडा-वार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में प्रगति की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही विभिन्न जिलों में किये गये कार्यों व उपलब्धि से संबंधित रैंकिंग भी जारी की गयी. मुख्य सचिव द्वारा विभागवार बनाये गये एजेंडों के अनुसार कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्य में और तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version