सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में संदेहास्पद स्थिति में सोमवार की दोपहर एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. मृतका जावेद सांईं की 21 वर्षीया पत्नी फुलतारा खातून है. घटना के संबंध में मायके वालों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व फुलतारा की शादी हुई थी. तब से पति और ससुराल के अन्य सदस्य दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं इस मामले में मृतक के पिता कलामुद्दीन सांईं ने मुफस्सिल थाने में भी आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि सोमवार की दोपहर ससुराल पक्ष द्वारा सूचना मिली कि आपकी पुत्री की तबीयत खराब है. आप अस्पताल आ जाइए, जब मैं पहुंचा तो देखा कि मेरी पुत्री मृत पड़ी हुई थी और उसका शरीर नीला हो चुका था. उसकी हत्या की गयी थी. पुत्री को पहले से ही प्रताड़ित किया जाता था. उसने फोन से भी इसकी सूचना दी थी कि पति, ससुर, ननद सहित अन्य परिजन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हैं. इधर मृतका के ससुर मकसूद सांईं ने बताया कि मेरी बहू आधार अपडेट कराने के लिए बाजार गयी हुई थी, जिससे हम लोगों ने गेहूं में रखने के लिए सल्फास दवाई मंगायी थी, जिसके खाने से उसकी मौत हुई है. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. शादी के बाद पति गया विदेश मायके वालों ने बताया की शादी के बाद पति तो प्रताड़ित करते ही रहते थे और बार-बार हमलोगों को धमकी देते थे कि तुम्हारी बेटी को छोड़ दूंगा. जब तुम लोग की औकात नहीं थी, तो तुम लोगों ने शादी क्यों की और वह विदेश चले गये. इधर, थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें