siwan news : डेढ़ वर्ष बाद भी दोहरा हत्याकांड का खुलासा नहीं
siwan news : बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के समीप बीते 27 दिसंबर, 2023 की देर रात बदमाशों ने मांझागढ़ थाने के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी
By SHAILESH KUMAR | June 1, 2025 8:38 PM
सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के समीप बीते 27 दिसंबर, 2023 की देर रात बदमाशों ने मांझागढ़ थाने के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अंधेरे में हाथ-पैर मार रही पुलिस
एसपी भी बदले, थानाध्यक्ष भी बदले, पर नहीं हुआ वारदात का खुलासा
बताया जाता है कि 27 दिसंबर की घटना के बाद कई पुलिस पदाधिकारी बदले गये, जिसमें एसपी व बड़हरिया थानाध्यक्ष भी शामिल हैं, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. अब लोगों का कहना है कि जब एसपी ही इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, तो पुलिसकर्मी गंभीरता से क्या लेंगे.
एसपी के निर्देश को भी नहीं मान रहे थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .