बैठक में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक हंगामे के साथ मंगलवार को संपन्न हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. बैठक में पदाधिकारियों से सदस्यों ने अपनी बात रखी.

By DEEPAK MISHRA | May 27, 2025 7:45 PM
an image

प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक हंगामे के साथ मंगलवार को संपन्न हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. बैठक में पदाधिकारियों से सदस्यों ने अपनी बात रखी. इस दौरान कई विभागों की अनियमितता की बातें उजागर हुई. आंगनवाड़ी केंद्रों से वसूली एवं निजी भवन में संचालन का मामला उमाशंकर सिंह ने उठाया उन्होंने कहा कि प्रखंड के अधिकतर पंचायत में आंगनबाड़ी का संचालन निजी भवन में कराई जा रही है. इसके साथ ही पोषाहार बदले सेविका व सहायिका से तीन हजार तक लिया जा रहा है. उन्होंने अध्यक्ष से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही. उपाध्यक्ष सह पूर्वी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार भारती ने रानीबाड़ी में एक परित्यक्त भवन में विद्यालय के संचालन होने पर उसको दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात कही, उनका कहना है कि भूमि उपलब्ध है दूसरे स्थान पर विद्यालय बनाई जा सकती है फिर भी परित्यक्त भवन में विद्यालय का संचालन हो रहा है. स मनीष सिंह ने कहा कई पंचायत में नल जल योजना का संचालन नहीं हो रहा है. साथ ही वहां के पंप संचालकों का मानदेय भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एफसीआइ गोदाम में माप तौल करने के लिए मशीन नहीं लगाई गई है. हरि प्रेम ने मनरेगा से मामला उठाया की मेठ के रहते हुए भी एक निजी व्यक्ति द्वारा गलत उपस्थिति बनाकर पैसे की बंदरबांट कर ली जा रही है. उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि विद्यालय की मरमत एवं रंगरोधन का कार्य केवल विद्यालय के आगे से हुआ है, बाकी अन्य दिशा में बिना रंग रोगन के ही पैसे का उठाव कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के स्थानीय बाजार पर कई चिकित्सा केंद्र चलाई जा रही है. उसकी जांच कर जल्द से जल्द करवाई की जाए. इस दौरान प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला, बीपीआरओ कुमार कार्तिकें, बीईओ सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन, कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, पीएचईडी जेई कुंज बिहारी, संजीव कुमार सिंह, बेबी देवी, पप्पू पासवान, मधेश कुमार के अलावे अन्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version