Siwan News : अपीलीय प्राधिकार से बहाल नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा
अपीलीय प्राधिकार से बहाल शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. वर्ष 2006 व 2008 की रिक्ति पर नियोजित शेष शिक्षकों की नौकरी जाएगी.
By ALOK KUMAR | May 28, 2025 11:01 PM
सीवान. अपीलीय प्राधिकार से बहाल शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. वर्ष 2006 व 2008 की रिक्ति पर नियोजित शेष शिक्षकों की नौकरी जाएगी. इसको लेकर विभाग सक्रिय हो गया है. इस सम्बंध में डीइओ राघवेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीइओ से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है.
सूची के आधार पर राज्य अपीलीय प्राधिकार में दर्ज करायी जायेगी शिकायत
डीइओ ने बताया कि बीईओ द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर राज्य अपीलीय प्राधिकार में जल्द ही शिकायत दर्ज करायी जाएगी. शिक्षा विभाग के इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप है. इन शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की आशंका है. यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि इनकी नियुक्ति गलत तरीके से हुई है, तो इन्हें भी नौकरी से निकाला जा सकता है. विभाग का कहना है कि वर्ष 2006 की रिक्ति को 2008 में सामंजित कर दिया गया. वहीं, 2008 की शिक्षक नियोजन की रिक्ति को 2012 में समंजित कर दिया गया. तृतीय चरण का शिक्षक नियोजन 2014 में पूर्ण हो गया. इसके बावजूद भी अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बिना रिक्ति के ही शिक्षकों का नियोजन किया गया.जो नियमों के उल्लंघन के साथ साथ वित्तिय अनियमितता का द्योतक है. यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि इनकी नियुक्ति गलत तरीके से हुई है, तो इन्हें भी नौकरी से निकाला जा सकता है. शिक्षा विभाग के इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .