siwan news : भाकपा माले ने निकाली ””बदलो सरकार-बदलो बिहार”” यात्रा

siwan news : माले द्वारा 'बदलो सरकार-बदलो बिहार' यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बाजारों में यात्रा निकली गयी. यह यात्रा उसरी, हसनपुरा बाजार से निकल कर जिले में जनसभा के साथ रुकी, जहां पार्टी के नेताओं ने यात्रा के औचित्य और जरूरत पर प्रकाश डाला

By SHAILESH KUMAR | June 19, 2025 7:49 PM
an image

हसनपुरा. माले द्वारा ””बदलो सरकार-बदलो बिहार”” यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बाजारों में यात्रा निकली गयी. यह यात्रा उसरी, हसनपुरा बाजार से निकल कर जिले में जनसभा के साथ रुकी, जहां पार्टी के नेताओं ने यात्रा के औचित्य और जरूरत पर प्रकाश डाला. इस दौरान नेताओं ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन से आमजन परेशान हैं. बिहार में गरीबों के आवास, मनरेगा में दो सौ दिन काम, उचित मजदूरी, दो लाख रुपये अनुदान, बिजली बिल कम करने, गरीब महिलाओं को सहायता, वृद्धावस्था पेंशन आदि सवाल करते हुए ””””बदलो बिहार यात्रा”””” की मांग की गयी. मौके पर एपवा राज्य अध्यक्ष सोहेला गुप्ता, भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, आरवाइए जिलाध्यक्ष विकास यादव, जितेंद्र पासवान सहित अन्य माले कार्यकर्ता शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version