तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब असामाजिक तत्व के लोग मुंह बांध कर हथियार के साथ बारात में पहुंच गये. उसी समय दुल्हन के चाचा जितेंद्र कुमार राम पहुंच कर मुंह बांधे लोगों की पहचान करने का प्रयास में कपड़ा हटा दिया. इसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इससे अफरातफरी मच गयी. इसी दौरान लोगों में दहशत कायम करने की नीयत से बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे भयभीत होकर बाराती के साथ सराती भी भागने लगे. इस घटना को लेकर घायल दुल्हन के चाचा जितेंद्र कुमार राम ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही सिकंदर महतो, महेंद्र महतो, सूरज महतो, इंद्रजीत महतो व अन्य लोगों को नामजद करते हुए बाराती के साथ लूटपाट करने की नीयत से गोली चलाने और जाति सूचक गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है और मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिला है, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें