पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन निगरानी की जा रही है. वहां पर अस्थाई रूप से थाना भी खोल दिया गया है. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जल्द ही सभास्थल को एसपीजी अपनी निगरानी में ले लेगा.

By DEEPAK MISHRA | June 13, 2025 9:54 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन निगरानी की जा रही है. वहां पर अस्थाई रूप से थाना भी खोल दिया गया है. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जल्द ही सभास्थल को एसपीजी अपनी निगरानी में ले लेगा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा पांचस्तरीय होगी. इसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस का घेरा रहेगा. इसको लेकर भी हर एक बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा तथा प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन कर रहे हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री पहले हवाई मार्ग से पटना पहुंचेंगे. जिसके बाद एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से जसौली पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पूर्व वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के लिए अलग-अलग हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी रखी जाएगी. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा रिहर्सल लैंडिंग की जायेगी मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूट की भी तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम स्थल जसौली में हेलीपैड निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. अगले दो से तीन दिनों में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा रिहर्सल लैंडिंग की जाएगी ताकि वास्तविक आगमन से पहले सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण हो सके. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलीपैड के चारों तरफ विशेष निगरानी और सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, सभा में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की जा रही है.जो आवश्यक दवाइयों और एंबुलेंस के साथ मौके पर मौजूद रहेंगी. जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो और समस्त व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं. सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. आकार लेने लगा है प्रधानमंत्री का मंच और पंडाल, युद्धस्तर पर जारी हैं तैयारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जसौली में तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं.सभा में अब महज सात दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में पंडाल और मंच का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. विशाल पंडाल और मंच अब आकार लेने लगे हैं. जहां अब तक करीब आधा काम पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री के ठहरने और उनके फ्रेश होने के लिए मंच के बगल में विशेष तंबू का निर्माण भी कराया जायेगा. मंच सहित तंबू वाताकुलित रहेगा. सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य तकनीकी इंतजामों को लेकर भी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version