अधिवक्ताओं के जीवन बीमा की प्रक्रिया प्रगति पर : मनन

बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष व राज्यसभा के सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि बिहार सहित पूरे देश में अधिवक्ताओं की बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य जीवन बीमा की जो प्रक्रिया उनके द्वारा आरंभ की गई है वह प्रगति पर है. उक्त बातें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को कही.

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 9:39 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष व राज्यसभा के सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि बिहार सहित पूरे देश में अधिवक्ताओं की बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य जीवन बीमा की जो प्रक्रिया उनके द्वारा आरंभ की गई है वह प्रगति पर है. उक्त बातें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को कही. श्री मिश्रा ने कहा कि उनके लिए महत्वपूर्ण है कि अधिवक्ताओं की जीवन को सुरक्षित करें. क्योंकि अधिवक्ता की कमाई उनके परिवार की परवरिश में समाप्त हो जाती है. वह अपनी भविष्य के लिए कुछ छोड़ नहीं पाते हैं. इसलिए उनका जीवन बीमित होना अति आवश्यक है.इसके लिए वे सरकार को भी सूचित कर सांकेतिक अनुमति ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए ही अधिवक्ताओं की जन्मतिथि एवं प्रैक्टिस करने के समय को लेकर निवेदन पत्र मांगे गए थे. स्वागत समारोह में संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला तथा संघ के सचिव नवेंदु शेखर दीपक ने संयुक्त रूप से उनकी देश के प्रति समर्पण की भावना एवं अधिवक्ताओं के प्रति उनकी सार्थक पहल को लेकरप्रशंसा की. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, पांडे रामेश्वरी प्रसाद ,रामजी सिंह एवं अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया. मनन कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित लोक अभियोजक प्रमिल कुमार गोप को सम्मानित किया.संघ के पूर्व सचिव प्रेम कुमार सिंह के निवेदन पर मनन कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि वे 50 लाख रुपये राशि की अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था करेंगे ताकि लॉयर्स हाल दो मंजिला हो सके और समस्याओं से निदान पाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version