siwan news : राजद सामाजिक न्याय की नीतियों का शुरू से रहा है संवाहक : जितेंद्र राय

siwan news : राजद ने किया सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

By SHAILESH KUMAR | May 11, 2025 8:31 PM
feature

बड़हरिया. राष्ट्रीय जनता दल के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के एक निजी सभागार में किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व खेल व कला-संस्कृति मंत्री विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की नीतियों का शुरू से संवाहक रहा है. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने समाज के शोषितों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों आदि को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुखर होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे नेता लालू जी अपने शासनकाल में छह विश्वविद्यालयों की स्थापना की. सबको पढ़-लिखकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. लेकिन सामंतवादी ताकतें दुष्प्रचार करती रही हैं कि हमने कुछ नहीं किया. पैसे के बगैर किसी का कोई काम नहीं होता है. सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. अधिकारी जनता की नहीं सुनते हैं. लेकिन चालाकी से इसका भी जिम्मेदार राजद को बताया जाता है. इस भ्रमजाल को तोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने अल्प उप मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में जिस प्रकार पांच लाख नौकरियां दीं, तालीमी मरकज, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन में वृद्धि किये, साढ़े चार लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन करवाये, जातीय गणना आरक्षण का दायरा बढ़ाकर ऐतिहासिक कार्य किये. हम कृतसंकल्पित हैं कि सत्ता में आने पर ठीक उसी तरह सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह, नि:शक्तजन, विधवा, वृद्धजन का पेंशन 1500 प्रतिमाह दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के दिन जगे रहना है. राजद के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर ने कहा कि हमारे नेता लालू जी ने सामाजिक न्याय को जमीन पर उतार कर गैर बराबरी के दौर को खत्म किया. लेकिन सामंतवादी ताकतें दुष्प्रचार कर हमारे लोगों को विखंडित कर रही हैं. चुनाव नजदीक है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. हमें अभी से चुनावी मोड में रहना है. आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए छल-प्रपंच को ध्वस्त करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सत्ता परिवर्तन कर विकसित बिहार की परिकल्पना को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक कुशल सरकार बनाने का आह्वान किया. सभा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अनीता भारती, छात्र राजद नेता अमरेंद्र राय, विधायक बच्चा पांडेय, युवा राजद नेता सूरज दास आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़हरिया राजद प्रखंड अध्यक्ष अमित राम ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन पचरुखी प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता यादव, राजद नेत्री डॉ शाईका नाज, लीलावती गिरि, अनवारुल हक, प्रो महमूद हसन अंसारी, गब्बर यादव, मुजफ्फर इमाम, डॉ अशरफ अली, अरुण गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, कमलेश प्रसाद, प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, मिर्जा अली अख्तर, गौतम यादव, प्रदीप यादव, शेरा भाई, देवानंद तिवारी, समीउल्लाह अंसारी, मुस्लिम अंसारी सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version