प्रतिनिधि, गुठनी. प्रखंड के एकवारी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय (53) की मौत छह जून को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वह अरुणाचल प्रदेश के सीआरपीएफ के 36 वीं बटालियन में कार्यरत थे. शनिवार को पटना एयरपोर्ट से शव सड़क के रास्ते होते हुए उनके पैतृक गांव एकवारी पहुंचा. शव पहुंचते ही जहां परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने भारत माता की जय और जवान अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए.रविवार की सुबह दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमदिरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान मौजूद जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दिया. उनके पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिवार जनों ने भी उनके शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया. जिसमें बीजेपी नेता जया मांझी, मुखिया गजराज राम, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एएसआई गणेश चौहान, भाजपा नेता कुंदन सिंह, मनोज राम, गिरीश मिश्रा, राजन मिश्रा, सुरेन्द्र पांडेय, कृष्णा पाण्डेय, रमेश मिश्रा, ब्यास पांडेय, बेचू पांडेय, संजय मिश्रा, संकट मोचन मिश्रा, रंट्टू राय, मुन्ना पांडेय शामिल हैं. सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय के मौत के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार में उसकी मां श्याम सुंदरी देवी, पुत्र शिवम् कुमार पाण्डेय, पुत्री कृति पांडेय, भाई धन्नू पांडेय, शंभु पांडेय, नन्हे पांडेय व धीरज पाण्डेय शामिल है. जब जवान का उनके पैतृक गांव पहुंचा तो उनकी मां यह कह कर रो रही थी कि अब आगे का सहारा कौन होगा बेटे और बेटी यह कह कर रो रहे थे की मां ने तो बहुत पहले ही साथ छोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें