देर शाम तक बनी रही जाम की स्थिति

सभास्थल से दो किलोमीटर के दायरे में बनाया गए बीस पार्किंग जोन भी भीड़ को संभाल नहीं पाए. सभा शुरुआत होने के बाद भी एनएच पर काफी लोग पंडाल की तरफ जा रहे थे. यह भीड़ का रेला और लोगो का पंडाल की तरफ आना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण समाप्ति तक जारी था.

By DEEPAK MISHRA | June 20, 2025 10:10 PM
an image

सीवान. सभास्थल से दो किलोमीटर के दायरे में बनाया गए बीस पार्किंग जोन भी भीड़ को संभाल नहीं पाए. सभा शुरुआत होने के बाद भी एनएच पर काफी लोग पंडाल की तरफ जा रहे थे. यह भीड़ का रेला और लोगो का पंडाल की तरफ आना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण समाप्ति तक जारी था. सुबह 7:00 बजते ही वहां विभिन्न पार्किंग जोन में वाहन लगने लगे. लोग पार्किंग जोन से पैदल सभा की ओर जाने लगे. दिन बढ़ता गया बादल छाया रहा और लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई. हालात इस कदर बेकाबू हो रही थी कि सभा स्थल पर जाने के लिए बनाए गए गेटों पर काफी भीड थी. पार्किंग जोन में सबसे दूरी पर चीनी मिल के पास पार्किंग जोन था. फिर दूसरा पार्किंग जोन जसौली के अंतिम छोड के समीप था. वीवीआईपी पार्किंग जोन सभा स्थल के समीप बनाया गया था. इसके अलावा ओवर ब्रिज पर भारी संख्या में गाड़ी पार्किंग था. बाइपास सड़क पर भी काफी संख्या में गाड़ी पार्किंग हुई थी. इतनी व्यवस्था के बाद भी सड़क के दोनों तरफ वाहन दस किलोमीटर के दायरे में लगे हुए थे. 12.15 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर देखते ही सड़क पर चलने वाले भीड़ का रेला अचानक पंडाल की ओर उमड़ पड़ा. स्थिति देख प्रशासन के पसीने निकलने लगे. लेकिन वाहनों के जाल में फंसे हुए लोगों को देख मन ही मन प्रशासन थोड़ा राहत भी महसूस कर रहा था. यह स्थिति शाम तक भी इस प्रकार जारी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version