
प्रतिनिधि, तरवारा.जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया गांव में शुक्रवार को कमरे के अंदर पंखे से लटका युवक का शव पुलिस ने बरामद किया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान युवक के अलावा घर पर उसकी भाभी मौजूद थी.युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. . शाहपुर मठिया निवासी जयनाथ भारती परिवार सहित कोलकाता में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं.पिछले चार माह से उनका छोटा लड़का 23 वर्षीय अंकित भारती कोलकाता से गांव आ गया था, जो यहीं पर अपने भाभी के साथ रहता था.अंकित के बड़े भाई गुजरात में काम करते हैं.अन्य दिनों की तरह सुबह होने पर अंकित के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी भाभी के मुताबिक कमरे में गयी तो अंदर उसका शव पंखे से लटक रहा था.इस पर महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गये.उधर इसकी खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. उधर घटना के बाद से मौत के कारणों को लेकर अलग अलग चर्चा शुरू हो गयी है.कुछ लोगों का कहना है कि अंकित पर कोलकाता में किसी मामले में मुकदमा दर्ज है.जिसके तनाव में वह रहा रहा था.जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ऑनलाइन जूआ खेलने की अंकित को लत लग गयी थी.जिसमें काफी नुकसान होने को लेकर तनावग्रस्त था.हालांकि पुलिस मौत के कारणों को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है