siwan news : शराब माफियाओं ने युवक को अगवा कर पेड़ से बांधकर पीटा, गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंका

siwan news : घायल युवक को डायल 112 की पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, माफियाओं को पुलिस की मुखबिरी कर शराब पकड़वाने का था शकशराब बेचने के मामले में जख्मी युवक को छह वर्षों से तलाश रही थी दरौली पुलिस

By SHAILESH KUMAR | June 5, 2025 10:09 PM
an image

सीवान. रघुनाथपुर थाने के बंगरा से बुधवार को शराब माफियाओं ने एक शराब धंधेबाज युवक को अगवा कर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को दरौली थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं उपचार के लिए उसे दरौली सीएचसी में भर्ती कराया. जख्मी युवक अजय यादव रघुनाथपुर थाने के बंगरा निवासी हरिनाथ यादव का पुत्र है. पुलिस कहना है कि जख्मी युवक शराब का धंधेबाज है, जो दरौली थाने के कांड संख्या 139/19 में छह वर्षों से फरार चल रहा था. जख्मी अजय यादव ने बताया कि गुरुवार को दो शराब माफियाओं ने फोन कर उसे बुलाया एवं उसे आंदर थाने के बरवा गांव ले गये तथा वहां एक पेड़ से बांध कर पिटाई की. उसने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे दरौली थाने के दियारा ले गये तथा वहां भी जमकर पीटा. अधमरा करने के बाद सुनसान सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं उपचार के लिए सीएचसी दरौली में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर पुलिस की निगरानी में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो शराब माफियाओं को इस बात का शक था कि अजय यादव द्वारा ही पुलिस को सूचना देकर उनके शराब को पकड़वायी जा रही है. हालांकि अजय यादव ने इस बात से इंकार किया है. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि अजय यादव को एक शराब के केस में छह वर्षों से तलाश थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मारपीट मामले में अजय यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version