प्रतिनिधि, सीवान. थाना क्षेत्र के रामनगर में हुई चोरी में मामले का मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिये गये हैं. 18 मई की रात्रि पूर्व प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव के मकान का खिड़की तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी तब हुई जब सभी लोग सो कर सुबह उठे थे. चोरों ने रूम में रखे अलमीरा को तोड़कर 70 हजार नकद, तकरीबन 25 से 26 लाख का ज्वेलरी सहित महिलाओं का बहुमूल्य समान की चोरी की थी. घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर रही.इसी क्रम में सोमवार की रात्रि पुलिस ने आंदर ढाला रेनुआ रोड में छापेमारी कर घटना में शामिल बलिंद्र कुमार उर्फ़ लेनिया और रवींद्र कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर ली.साथ ही चोरी की गई सामान भी बरामद हो गयी है. बरामद समानों में चांदी का कमरबंद ,मंगलसूत्र का पैंडल ,सोने की चेन , दो सोने की अंगूठी और एक कान का झुमका शामिल हैं. वही पुलिस चोरी गई अन्य समानों की बरामदगी में जुटी हुई है.मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया की सामानों को बरामद किया गया है अन्य सामानों की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें