सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान के जसौली में कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरणों से लैश तीन फिनटिव मेडिकल केयर सेंटर बनाया गया था.यह सेंटर आपात स्थिति में प्रधानमंत्री,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के इलाज के लिए बनाया गया था.सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह लगातार व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. फिनटिव मेडिकल केयर सेंटर में सर्जन डॉ सुनिल कुमार सिंह,फिजिशियन, डॉ मनीष कुमार रजक,मूर्छक डॉ सदा कमर एवं सामान्य चिकित्सक डॉ अनूप कुमार दुबे सहित पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी.फिनटिव मेडिकल केयर सेंटर में सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं,वेंटीलेटर,ऑक्सीजन,पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं इसीजी की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई थी. प्रधानमंत्री को भेंट की गयी सीवान की पारंपरिक कला सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य ने पारंपरिक सीवान की कला टेराकोटा अर्थात मृणपात्र के प्रतीक हस्तकला भेट कर उनका स्वागत किया. चित्रकार रजनीश ने बताया कि एक समय था जब विशेष कर सीवान में मिट्टी के बेहतीन बर्तन बनाने की कला विद्यमान थी जिस पर ज्यामितीय चित्रकारी भी होती थी. बर्तन को बनाने के लिए कपड़छन विधि से तैयार की गई विशेष मिट्टी प्रयोग की जाती थी. सबसे लोकप्रिय पात्र मिट्टी की सुराही थी.
संबंधित खबर
और खबरें