siwan news : आज बड़हरिया पहुंचेगा प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस, आम लोगों से करेगा सीधा संवाद

siwan news : जनता के मुद्दों पर राजनीतिक दलों से प्रभात खबर करेगा सीधा सवाल

By SHAILESH KUMAR | July 31, 2025 8:51 PM
an image

सीवान. आगामी विधान चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मी के बीच प्रभात खबर की निकली इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को जिले में प्रवेश करेगी.

प्रभात खबर की अपील ””आपका वोट-आपकी ताकत””

बड़हरिया में आज यहां होगी चौराहे पर चर्चा

चौपाल :

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र : दो अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

गोरेयाकोठी : सुबह 11:00 बजे

कन्हौली : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र : तीन अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

भगवानपुर हाट : सुबह 11:00 बजे

आकाशी मोड़ : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

दरौंदा विधानसभा क्षेत्र : चार अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

बगौरा : सुबह 10:00 बजेपकड़ी बाजार : सुबह 11:00 बजेहसनपुरा : सुबह 12:30 बजेलहेजी : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

सामुदायिक भवन, मुबारकपुर, चैनपुर : अपराह्न 3:00 बजे

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र : पांच अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

चकरी : सुबह 11:00 बजे

टाड़ी : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

दरौली विधानसभा क्षेत्र : छह अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

असांव : सुबह 10:00 बजे

गुठनी : अपराह्न 12:30 बजे

चौपाल :

थाना मोड़ दरौली : तीन बजे

जीरादेई विधानसभा क्षेत्र : सात अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

विजयीपुर : सुबह 10:00 बजेशाहपुर : सुबह 11.30 बजेनौतन : अपराह्न 12:30 बजेबंका मोड़ : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

हरे राम महाविद्यालय मैरवा धाम : 3:00 बजे

सीवान विधानसभा क्षेत्र : आठ अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

ज्ञानी मोड़ : सुबह 9:00 बजेलकड़ी : सुबह 10:00 बजे

धनौती : अपराह्न 12:30 बजे

चौपाल :

वीएम हाइस्कूल सह कॉलेज, महादेव रोड सीवान : अपराह्न 3:00 बजे

चौपाल में आकर सीधा करें सवाल, आपका रहेगा इंतजार

प्रभात खबर की ओर से बड़हिरया के बाबा युवराज पैलेस में शाम तीन बजे आप जरूर आएं. अपने मुद्दों को लेकर सीधे सवाल अपने नेता से करें. प्रभात खबर को आपका इंतजार रहेगा. तो चूके नहीं. इससे पूर्व करबला बाजार, चांड़ी, पखरुद्दीनपुर, तरवारा बाजार व पचरूखी बाजार में आयोजित चौक पर चर्चा में हिस्सा लेकर अपने सवाल रखें, जिसे हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version