सीवान. सोमवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के बीच दोपहर में जिले के दो अलग-अलग इलाकों में सड़क पर पेड़ गिरने की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित हो गया. इन घटनाओं की वजह से एक ओर जहां यातायात घंटों बाधित रहा. वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.पहली घटना सदर प्रखंड के भदा गांव की है. जहां सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जिन बाबा स्थान के पास एक बड़ा पेड़ तेज हवा और बारिश के कारण गिर गया. पेड़ के गिरने से सड़क पूरी तरह जाम हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.दूसरी घटना पचरुखी प्रखंड के बड़कागांव के पास सीवान-मसरख मुख्य मार्ग की है, जहां एक विशाल पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी.बाद में ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाया गया.घंटों बाद आवागमन सामान्य हो सका.इन घटनाओं के कारण सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे रहे.वहीं बिजली के तार भी टूट गए.जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें