20 जून को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है पचरूखी प्रखंड की जसौली गांव के पास प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है.

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 10:11 PM
feature

प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है पचरूखी प्रखंड की जसौली गांव के पास प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है. कार्यक्रम के मद्देनजर सुगम व सुचारू यातायात संचालन के लिए बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट चार्ट जारी किया गया है. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सुगम व सुचारू यातायात संचालन के लिए बड़े व छोटे वाहनों के रूट का निर्धारण किया गया है. सभी दिशाओं से आने वाले वीवीआइपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सभा स्थल से उत्तर दिशा में वीवीआइपी पार्किंग स्थल में की गई है. साथ ही रूट डायवर्ट किया गया है. जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने आदेश जारी कर कहां है कि अग्निश्मन,एम्बुलेंस,शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, पासधारक वाहन को केवल आने -जाने में छूट रहेगी. 20 जून को प्रातः 04:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक भीड़ नियंत्रण, सुरक्षित एवं सुगम यातायात संधारण हेतु प्लान प्रभावी रहेगा कार्यक्रम स्थल के पास दो किलोमीटर के एरिया में नो इंट्री लागू रहेगा. डीएम ने कहा है कि पचरुखी बाइपास तीन मुहानी से उर्मिला टाटा मोटर्स जसौली के बीच किसी प्रकार का वाहन पूर्णतः बंद रहेगा.यह रास्ता पूर्ण रूप से लोगों के पैदल आवागमन के लिए रहेगा, सुरक्षित रहेगा. जसौली की तरफ से कार्यक्रम स्थल को जाने वाले गाड़ियों की यातायात व्यवस्था गोपालगंज से एकमा के तरफ जाने वाली बड़ी गाड़ियों (मालवाहक वाहन) एवं अन्य गाडियों को बंजारी मोड़ (गोपालगंज), वैशाखी मोड़ (सीवान) एवं पासवान चौक (सीवान बाईपास) से मलमलिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.सीवान शहर से आने वाली बड़ी गाडियां हरदिया मोड़ से डायवर्ट होकर पासवान चौक एवं बैशाखी मोड़ से सारण के तरफ जा सकेगी.मैरवा के तरफ से कार्यक्रम स्थल आने वाली गाड़ियों एनएच-227ए से गोपालगंज मोड़ से छोटपुर होते हुए सीवान बाइपास होते हुए कार्यक्रम स्थल स्थित उर्मिला टाटा मोटर्स (जसौली पार्किंग सं-ए और बी) तक जा सकेंगी.दरौली के तरफ से कार्यक्रम स्थल आने वाली गाड़ियां आंदर ढाला,सिसवन ढाला होते हुए हरदियां मोड़ से चाप ढाला के रास्ते कार्यक्रम स्थल स्थित टाटा मोटर्स जसौली पार्किंग सं. ए और बी तक जा सकेगी. गोपालगंज से कार्यक्रम स्थल को जाने वाली गाड़ियों छोटपुर या बड़हरिया होते हुए सीवान बाईपास के माध्यम जसौली तक जा सकेंगी.भगवानपुर, मशरख, मलमलिया के तरफ से आने वाली गाडियां तरवारा होते हुए बैशाखी मोड़ से सीवान बाइपास से कार्यक्रम स्थल स्थित उर्मिला टाटा मोटर्स (जसौली पार्किंग सं०-ए और बी) तक जा सकेंगी. छोटी गाडियों का आवागमन हरदियां चाप पपौर रोड से चाप ढ़ाला के पास चाँप बडरम-गोपालपुर रोड से किया जा सकेगा. पचरुखी बाइपास के तरफ से कार्यक्रम स्थल को जाने वाली गाडियों की यातायात व्यवस्था रसुलपुर से सीवान आने वाली बड़ी गाड़ियों को रसुलपुर से चैनपुर तक डायवर्ट किया जायेगा. छोटी गाड़ियों को दरौंदा ढाला से महाराजगंज के तरफ डायवर्ट किया जायेगा.कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली गाड़ियों दरौंदा से मोहम्मदपुर (पचरुखी) बाईपास तक जाने के बाद चिन्हित पार्किंग स्थल पर तरीके से लगा दी जायेगी.एकमा रसुलपुर के तरफ से आने वाली गाडियों चैनपुर रसुलपुर रोड के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी (मोहम्मदपुर) बाईपास के तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेगी.सिसवन के तरफ से आने वाली गाडियों चैनपुर रसुलपुर रोड़ के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी(मोहम्मदपुर) बाईपास के तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेगी.महाराजगंज के तरफ से आने वाली गाड़ियों दरौंदा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगी. महाराजगंज से चौमुखा होते हुए भवानी मोड़ तक जाने का रास्ता बंद रहेगा.यह रास्ता वनवे के रूप में पचरुखी से महाराजगंज के तरफ खुला रहेगा.महाराजगंज से कार्यक्रम स्थल जाने वाली गाड़ियां दरौधा होते हुए एनएच-531 से पचरुखी बाईपास तक जा सकेगी.पचरुखी क्षेत्र के स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु भवानी मोड़ से चौमुखा हेतु सिवान के लिए छोटी गाडियां जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version