मुख्य पार्षद के लिए दो ने किया पर्चा दाखिल

मैरवा नगर पंचायत उप चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है.नामांकन के चौथे दिन यानी शनिवार को मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में दो लोगों ने पर्चा दाखिला किया है. मुख्य पार्षद पद के लिए रिंकू देवी और उर्मिला देवी ने पर्चा दाखिला किया.

By DEEPAK MISHRA | May 31, 2025 9:35 PM
an image

प्रतिनिधि, मैरवा. मैरवा नगर पंचायत उप चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है.नामांकन के चौथे दिन यानी शनिवार को मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में दो लोगों ने पर्चा दाखिला किया है. मुख्य पार्षद पद के लिए रिंकू देवी और उर्मिला देवी ने पर्चा दाखिला किया. नामांकन के पूर्व दोनों प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धनंजय कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया की दो प्रत्याशियों का नामांकन हुआ है. जबकि एनआर आजतक पांच लोगों का कटा है. नामांकन कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा था. सड़क सुरक्षा के लेकर चलेगा जागरूकता अभियान सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं महाराजगंज एसडीओ को निर्देश दिया कि मुख्य सड़क के समीप सभी विद्यालयों की सूची बनाकर वहां सुरक्षात्मक व्यवस्था का आकलन कर प्रतिवेदन दें. ताकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यातायात संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें. जिले के वैसे सभी स्पाट जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती है, उनको चिह्नित कर यातायात गतिविधियों को रेगुलेट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने पर जोर दिया गया। डीएम ने सड़क सुरक्षा शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version