Video: सीवान में आग लगने से खिलौने की दुकान राख, लाखों का हुआ नुकसान
खबर सीवान के महाराजगंज से है जहां एक प्लास्टिक की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपए के खिलौने जलकर राख हो गए. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
By Anand Shekhar | November 30, 2024 10:53 PM
सीवान के महाराजगंज में शनिवार की रात एक खिलौने की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ की है.
घंटों के मशक्कत के बाद बुझी आग
शनिवार को लोगों ने अचानक पवन जी की बड़ी खिलौने की दुकान से धुआं निकलता देखा, जिसकी सूचना उन्होंने दुकानदार को दी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं. जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखे लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. आग की लपटों से आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिया गया.
आग लगने के कारणों का पता नहीं
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि आग दीये की वजह से लगी. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .