siwan news : महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में वीआइपी ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा

siwan news : पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने मौनिया बाबा के प्रांगण में ली क्षेत्र परिवर्तन की शपथ

By SHAILESH KUMAR | June 1, 2025 8:50 PM
feature

महाराजगंज. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के सुप्रीमो-सह-पूर्व मंत्री और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के निर्देश पर रविवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया है, जो एक जून से 15 जून तक पूरे क्षेत्र में चलेगी. इस अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने शहर के मौनिया बाबा के प्रांगण से की. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने अपने संकल्पों और भावनाओं को जनभाषा भोजपुरी में साझा करते हुए कहा कि आज हम जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मौनिया बाबा के स्थान से कर रहे हैं, जहां से हमें यह एहसास होता है कि हमारी जिम्मेदारी कितनी बड़ी है. मौनिया बाबा की समाधि के समक्ष खड़ा होकर मैं ये कसम खाता हूं कि जब तक महाराजगंज को बदल नहीं देंगे, तब तक यहां से हिलेंगे नहीं. श्री द्विवेदी ने कहा कि महाराजगंज के लोगों को अब तक सिर्फ छला गया है. आज तक न यहां कोई यूनिवर्सिटी खुल पायी, न ही कोई बड़ा अस्पताल बन सका और न ही यह क्षेत्र जिला घोषित हो सका. उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं करते. अब इस क्षेत्र की किस्मत बदलेगी और ये मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन कि सरकार बनेगी, तो महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए यहीं सुविधा दी जायेगी और नौकरी की संभावनाएं भी स्थानीय स्तर पर पैदा की जायेंगी. यह मेरा वादा है कि अब हर घर, हर पंचायत, हर गांव तक हम पहुंचेंगे, उनकी समस्याएं जानेंगे और उसके समाधान की कार्यवाही करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने मौनिया बाबा के मेले को राजकीय दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास किये और यह दर्जा दिलवाने में सफल भी हुए. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री और वीआइपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी जातीय भेदभाव के हमें काम करने का मौका दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version