
प्रतिनिधि, हसनपुरा/आंदर. आंदर अंचल के असांव थाना क्षेत्र के कटवार गांव में शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में तकरीबन 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.जो जहां था आग बुझाने के लिए खेतों के तरफ दौड़ पड़ा.स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. फसल जलने के बाद कटवार गांव के किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. बताया जाता है कि सोमवार को खेत के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 30 बीघा के करीब में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. जिन किसानों के गेहूं की फसल जली है उनमें कटवार गांव के दोहाई भगत, राम सिंगार यादव, लोचन चौहान, सियडी देवी सहित अन्य दर्जनों किसान शामिल है. किसानों ने कहा कि जिस फसल का साल भर इंतजार किया. वह आज जल कर राख हो गया. जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता ने अंचलाधिकारी नीलम कुमारी से फसल क्षति मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है