प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई.महिला की पहचान विजय रावत की 50 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक का भाई विजय राम ने बताया कि संगीता देवी बाजार करने के लिए खोड़ीपाकड़ गई हुई थी .जहां वह बाजार कर घर वापस लौट रही थी .गांव के ही विद्यालय के समीप पहुंची थी तब तक एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया .जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी .स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने भी स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था.. इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया .इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी कि परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. चालक बाइक छोड़ा हुआ फरार इधर जैसे ही महिला को बाइक से ठोकर लगी और महिला गंभीर रूप से घायल हुई कि चालक बाइक छोड़ फरार हो गया. जहां स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और पुलिस बाइक जब्त कर चालक की गिरफ्तारी और मामले की जांच में जुटी हुई है. बच्चों का रो रो कर बुरा हाल इधर घटना के बाद मृतक के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक संगीता देवी का दो पुत्री और दो पुत्र हैं .जो मां के याद में बार बार रोते रोते अचेत हो जा रहे हो. मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें