प्रतिनिधि, सिसवन. थाना क्षेत्र के बघौना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला का शव उसके घर में ही मिला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका की पहचान बघौना निवासी दीपक राम की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की शादी चार वर्ष पूर्व बघौना के दीपक राम से हुई थी. महिला को दो साल की एक बेटी भी है. पति बाहर रहकर कमाता है. वह दो दिन पहले घर आया हैं. बताया गया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खा कर सो गये थे. शनिवार की सुबह देखा तो महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर शव मिलने के बाद मृतिका के सुसराल वाले जहां आत्महत्या बता रहे है, वहीं महिला के मायके पक्ष द्वारा हत्या का आरोप लगाया है. इधर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस के लिए यह स्पष्ट करना मुश्किल हो गया है कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला का शव उसके घर में लेटे हुआ अवस्था में मिला है. पुलिस मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने की प्रतीक्षा कर रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हत्या, आत्महत्या और घरेलू हिंसा सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. रात में दी हत्या की धमकी सुबह मिला शव बघौना गांव में विवाहिता के शव बरामदगी के मामले के बाद मृतका के चाचा के बयान से घटना को लेकर हत्या की ओर पुलिस का संदेह बढ़ने लगा है.मुन्नी के चाचा महेश राम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात ससुरालवालों ने फोन कर कहा कि मुन्नी विवाद कर रही है.मारते मारते इसको मौत के घाट उतार देंगे.दुसरे दिन सुबह मुन्नी के मौत की सूचना मिली.पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस शव को बरामद की और जांच की तो महिला के गला पर काला धब्बा पाया गया. जिससे यह प्रतीत होता हैं कि महिला की जबरन गला दबाकर हत्या की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें