सीवान. महादेवा स्थित जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता एवं उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी और उन्हें नशामुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया. अपर समाहर्ता इश्तियाक अहमद ने विद्यार्थियों से नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्पित होकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ते हुए स्वयं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना आवश्यक है. वहीं, उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त युवा ही देश का उज्ज्वल भविष्य है. उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्ति के लिए प्रण लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम में बताया गया कि आज के भाग दौड़ और तनावपूर्ण युग में युवा वर्ग नशे का सबसे ज्यादा शिकार हो रहा है. हर साल 26 जून को विश्व नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नशे के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. इस दिन का मकसद लोगों को नशे की लत से होने वाले खतरों के प्रति सचेत करना है. नशे की बुरी लत न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि आर्थिक तंगी, पारिवारिक विघटन और सामाजिक जीवन के नुकसान का कारण भी बनती है. अक्सर लोग थोड़े समय के सुकून के लिए अपनी सारी खुशियां दांव पर लगा देते हैं. इसलिए नशामुक्ति बेहद जरूरी है ताकि व्यक्ति और समाज दोनों स्वस्थ रह सकें. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता इश्तियाक अहमद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप समाहर्ता अमर ज्योति, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, अधीक्षक मध निषेध गणेश प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिनहाजुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार, डायट प्राचार्य शिशुपाल सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें