Siwan News : युवाओं को नशा मुक्त जीवन के लिए किया गया प्रेरित, दिलायी गयी शपथ

महादेवा स्थित जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता एवं उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 26, 2025 9:48 PM
feature

सीवान. महादेवा स्थित जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता एवं उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी और उन्हें नशामुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया. अपर समाहर्ता इश्तियाक अहमद ने विद्यार्थियों से नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्पित होकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ते हुए स्वयं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना आवश्यक है. वहीं, उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त युवा ही देश का उज्ज्वल भविष्य है. उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्ति के लिए प्रण लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम में बताया गया कि आज के भाग दौड़ और तनावपूर्ण युग में युवा वर्ग नशे का सबसे ज्यादा शिकार हो रहा है. हर साल 26 जून को विश्व नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नशे के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. इस दिन का मकसद लोगों को नशे की लत से होने वाले खतरों के प्रति सचेत करना है. नशे की बुरी लत न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि आर्थिक तंगी, पारिवारिक विघटन और सामाजिक जीवन के नुकसान का कारण भी बनती है. अक्सर लोग थोड़े समय के सुकून के लिए अपनी सारी खुशियां दांव पर लगा देते हैं. इसलिए नशामुक्ति बेहद जरूरी है ताकि व्यक्ति और समाज दोनों स्वस्थ रह सकें. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता इश्तियाक अहमद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप समाहर्ता अमर ज्योति, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, अधीक्षक मध निषेध गणेश प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिनहाजुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार, डायट प्राचार्य शिशुपाल सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया.

करायी गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता

इधर, अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर चित्रकला, भाषण, क्विज तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया. इसके बाद उपविकास आयुक्त के द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी. वाहक कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नशामुक्ति के लिए आह्वान किया गया.

व्यवहार न्यायालय में नशीली दवाओं के खिलाफ लिया गया संकल्प

सीवान. व्यवहार न्यायालय परिसर, सीवान में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मोतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह की देखरेख में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने नशीली दवाओं का सेवन न करने और अपने परिवार व समाज को इससे दूर रखने की शपथ ली. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार द्वितीय, एडीजे-1 विजय कृष्ण सिंह, एडीजे-2 सुशील कुमार त्रिपाठी, एडीजे-3 संतोष कुमार, एडीजे-4 कुमारी मोनिशा, एडीजे-5 उमाशंकर, एडीजे-7 राकेश कुमार पांडे, एडीजे-8 शशि भूषण कुमार, एडीजे-9 सुशांत रंजन, विशेष न्यायाधीश उत्पाद-1 समीम राजा, उत्पाद-2 राजेश कुमार द्विवेदी, एडीजे-10 राजेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. संकल्प कार्यक्रम में अधिवक्ता जनार्दन सिंह, बृजेश कुमार दुबे, अवधेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र मिश्रा, पिंटू तिवारी, मकसूद आलम, ईश्वर चंद्र महाराज, विजय पांडे सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल हुए. न्यायालय प्रबंधक कुमारी सलोनी, नाजिर जयकिशोर शर्मा, शशिभूषण प्रसाद, नवीन कुमार, विमल कुमार, दीपक मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की जानकारी अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version