अररिया : दरोगा की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम

अररिया में पुलिस के छापेमारी दल पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले के मामले में फुलकाहा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 18 लोगों को नामजद आरोपी और 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है

By Prashant Tiwari | March 14, 2025 3:01 PM
an image

बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने और एक गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस और ग्रामीणों की झड़प में दारोगा राजीव कुमार मल्ल उर्फ राजीव रंजन की हत्या हो गई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित कुमार यादव, प्रभु यादव, प्रमोद यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन यादव के रूप में हुई है.

पुलिस के साथ झड़प में हुई थी दरोगा की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात फुलकाहा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर, वार्ड नं. 15 में पुलिस एक मामले में फरार आरोपी नरपतागंज निवासी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी. फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपी के समर्थकों द्वारा छापेमारी टीम पर हमला करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया गया. इसी दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में एएसआई राजीव रंजन मल्ल गिर गए और अचेत हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. साहा ने बताया कि छापेमारी टीम द्वारा अब तक छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version