Bihar crime: जुगाड़ गाड़ी में तहखाना बना की जा रही थी शराब की तस्करी, देखकर पुलिस भी रह गई भौचक

बड़हिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी से 151 बोतल शराब बरामद किया. हालांकि जुगाड़ गाड़ी चालक पुलिस के आने की सूचना मिलते फरार होने में सफल रहा.

By Radheshyam Kushwaha | August 27, 2022 4:55 AM
an image

बड़हिया: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री करने को लेकर शराब तस्कर लगातार तरह तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते रह रहे हैं. इसी क्रम में बड़हिया में एक जुगाड़ गाड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़कर तलाशी ली गयी तो उसमें एक तहखाना बना हुआ पाया, जिसमें शराब को रखकर जुगाड़ गाड़ी चालक शराब की डिलिवरी किया करता था.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हनुमान मंदिर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी में बने तहखाना से 151 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस को देख कर धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. हालांकि धंधेबाज की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि शराब का धंधेबाज सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया निवासी शिवदानी साव के पुत्र राजा कुमार है. जिसे पुलिस ने अभियुक्त के तौर पर नामजद भी किया है.

151 बोतल शराब बरामद किया गया

जानकारी के अनुसार बड़हिया प्रभारी थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक को सूचना मिली थी शराब की एक खेप जुगाड़ गाड़ी से डिलिवरी के लिए बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव जा रही है. जिसके बाद शिव अमित प्रकाश कौशिक व कृपाशंकर शुक्ला सहित बड़हिया पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बहादुरपुर हनुमान मंदिर के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी. जिस क्रम में एक जुगाड़ गाड़ी को पकड़ा गया तथा उसकी जब तलाशी ली गयी तो उसमें बने तहखाने से कुल 151 बोतल शराब बरामद किया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के चालक चननिया निवासी शिवदानी साव के पुत्र राजा कुमार पर मामला दर्ज कार्रवाई किया जा रहा है और शराब किसकी है पता लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version